फैज़ाबाद। जब से योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सत्ता संभाली है तभी से मुस्लिम परिवारों में सरकार के प्रति विश्वास बढा है। तीन तलाक का भी समर्थन महिलाओं में दिख रहा है। अब राममंदिर निर्माण के लिए भी मुस्लिम कारसेवकों का अयोध्या आना जाना लग गया है। बीते एक सप्ताह में पहले आजम खां नामक कारसेवक ने एक ट्रक ईटों के साथ अयोध्या पहुंच कर मन्दिर निर्माण की बात कही थी और यह भी कहा था कि वह राम का वंशज है। अयोध्या में भगवान राम मंदिर बनेगा, बाबरी मस्जिद मंजूर नहीं।
अब मुस्लिम मंच के बैनर तले हक के साथ आओ अयोध्या विवाद सुलझाओ, खुशहाल भारत बनाओ सम्मेलन तुलसी स्मारक भवन में आयोजित कर काफी संख्या में मुस्लिम कारसेवकों ने राममंदिर के पक्ष हुंकार भरी। गोरक्षा मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मसौधा ज़िला पंचायत सदस्य बबलू खान व राष्ट्रीय प्रवक्ता शरद पाठक बाबा की अगुवाई में सफलता का परचम लहराया। मुस्लिमों को जोड़ने में दशरथ गद्दी के श्री महन्थ बृजमोहन दास, बाबा बलराम दास, देवेंद्र दास की भी भूमिका अहम मानी जा रही है। अब आरएसएस भी इसे भुनाने में लग गया है।
विश्वविद्यालय कैंपस को लेकर एलजी-सीएम में विवाद, दोनों ने किया उद्घाटन एक साथ
मुस्लिम समुदाय का संरक्षक होने का दावा करने वाले गांधी परिवार को देना चाहिए आंकड़ों का जवाब : स्मृति ईरानी
धर्मांतरण मामला : हिंदू संगठन भी आए विरोध में, धर्मांतरण कराने वालों के लिए फांसी की मांग
Daily Horoscope