फैजाबाद। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार के अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पल्स पोलियो की बैठक आयोजित की गई।बैठक
के दौरान पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा करते हुये उन्होनें मुख्य
चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि इस अभियान के तहत कहीं भी
कोई बच्चा पोलियो ड्राॅप पीने से न छूटने पाये इस पर विशेष ध्यान रखा जाये
तथा इस अभियान में लगाये गये कर्मचारियों द्वारा कहीं भी लापरवाही न बरती
जाये और पल्स पोलियो अभियान का पालन कड़ाई के साथ किया जाये। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होनें
कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी (आई0सी0डी0एस0)-आॅगनवाड़ी कार्यकत्री/मुख्य
सेविका पल्स-पोलिया/टीकाकरण में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए घर-घर जाकर तथा
बूथों पर तैनात होकर पोलियो दवा पिलाये तथा टीकाकरण व पल्स पोलियो संबंधित
अभियान चलाये।
समीक्षा
के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2017-18 में 0-5 वर्ष
के अनुमानित बच्चे अर्बन सहित 336114 है जिन्हें शतप्रतिशत पोलियो की खुराक
से अच्छादित करना हैं जिसमें से 26982 बच्चे अर्बन के है शेष अन्य बच्चो
को दवा पिलाई जानी है।
उन्होंने
बताया कि 16 सितम्बर को प्रातः 8.45 बजे पुलिस लाइन परिसर से पल्स पोलियो
जन जागरूकता बच्चों की रैली निकाली जायेगी और 17 सितम्बर को प्रातः 5.15 बजे
महिला अस्पताल मेें बूथ का उद्घाटन किया जायेगा।
उक्त
के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि तहसील
स्तर /ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक सुनिश्चित कर रिर्पोट दें। इस
अभियान के दौरान सायं कालीन बैठक में खण्ड विकास अधिकारी/बाल विकास
परियोजना अधिकारी/सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी/सभी चिकित्सा अधिकारी/सेक्टर
परिवेक्षकों की समीक्षा, अधीक्षक/प्रभारी स्तर से अवश्य की जाये।
उन्होंने
बी0ए0एस0 को निर्देश देते हुए कहा कि 17 सितम्बर को बूथ दिवस पर प्राथमिक
विद्यालय खुला रहेगा। जिससे बच्चों को दवा पिलाई जा सके।
उन्होंने
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि
सोहावल/हरिग्टनगंज/खण्डासा में एकाउण्टेबल मेंम्बर पोलियों में लगाये तथा
एच0आर0ए0 एवं एच0आर0जेड0 क्षेत्र पर हाउस टू हाउस में विशेष ध्यान दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सी0एम0ओ0, बी0एस0ए0 तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
प्रधानमंत्री का शनिवार को भोपाल प्रवास,भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Daily Horoscope