#RamMandir अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बहुत तेज गति से चल रहा है। भगवान राम और सीता की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल से अयोध्या शालिग्राम शिला लाई गई है। सबसे पहले इन शिलाओं को गोरखपुर लाया गया, जहां हजारों की तादाद में लोगों ने पूजा की और दर्शन किए।यहां से अयोध्या के बीच लोगों ने जगह जगह इन पत्थरों का स्वागत किया और पूजा की। भीड़ में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।यह शिलायें 6 करोड़ साल पुरानी बताई जा रही हैं। अयोध्या तक आने के लिए शिलाओं ने 7 दिन में 373 किलोमीटर का सफर तय किया हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों एक सभा में कहा था कि अगले साल के शुरुआत में राम मंदिर का काम पूरा हो जाएगा। उनके इस बयान पर विपक्ष ने आपत्ति जताई थी कि अमित शाह का यह बयान सियासत से प्रेरित है क्योंकि अगले साल मई-जून में आम चुनाव होने वाले हैं। हालांकि भाजपा ने इसकी प्रतिक्रिया में कुछ भी नहीं कहा था। देश की राजनीति में चार दशक से राम जन्म भूमि और राम मंदिर प्रमुख मुद्दा रहा है।
सदन में गतिरोध खत्म करने को लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
दिल्ली के बजट में सियासत गरमाई, BJP ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती का ठीकरा फोड़ रहे केंद्र पर
पंजाब में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई - भगवंत मान
Daily Horoscope