लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फैजाबाद जनपद के बीकापुर के भदेसर
खजुरहट गांव में सवर्णो द्वारा जसकरन यादव के घर को जलाने और शाहगंज में
अतिक्रमण के नाम पर मुस्लिम बस्ती पर हमले की रिहाई मंच ने कड़ी भर्त्सना
की है। मंच जल्द ही पूर्वी उप्र में हो रही जातीय और सांप्रदायिक
घटनास्थलों का दौरा करेगा।
मंच के अध्यक्ष मुहम्मद शुएब ने कहा, "पश्चिमी उप्र से लेकर पूर्वी उप्र तक
सवर्णो की एक जाति विशेष द्वारा लगातार हिंसक हमलों को योगी सरकार का खुला
संरक्षण प्राप्त है। सहारनपुर के बाद फैजाबाद के बीकापुर के भदेसर खजुरहट
गांव में जसकरन यादव के घर को ठाकुर जाति के लोगों द्वारा दिन दहाड़े जला
दिए जाने की घटना ने साफ कर दिया है कि ये लोग उप्र को श्मशान में तब्दील
करने पर आमादा हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि शाहगंज के लोगों ने रिहाई मंच
से संपर्क कर बताया कि पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर
मुस्लिमों के घरों में घुस-घुसकर तोड़-फोड़ की है।
मंच के प्रवक्ता अनिल यादव ने बताया कि मंच पूर्वी उप्र में हो रही जातीय और सांप्रदायिक घटनास्थलों का दौरा करेगा।
आईएएनएस
अवधेश राय हत्याकांड : 32 साल पुराने हत्या के एक मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार
बिहार में निमार्णाधीन पुल गिरने पर नीतीश ने मानी गलती, कहा- ठीक से नहीं बन रहा था
महाभारत' के अभिनेता गुफी पेंटल का निधन
Daily Horoscope