इटावा । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम लोगों के विकास के लिए काम करते हैं। लेकिन वो लोग इत्र छिड़कते हैं। गलत काम करने पर कितना भी इत्र छिड़क लो, लेकिन सुगंध नहीं आएगी। आज अखिलेश जी के दो मंत्री जेल में हैं। कुछ लोग जेल से चुनाव लड़ रहे हैं, कुछ लोग बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नड्डा ने कहा कि BJP ऐसा दल है जो ये दम के साथ कह सकती है- जो कहा था, वो किया है। जो कहेंगे,वो करेंगे। सपा ऐसा कह सकती है क्या? उन्होंने कहा था विकास करेंगे,लेकिन लाए माफियाराज। कहा था कि हम कानून व्यवस्था सुधारेंगे,लेकिन रेत माफिया,खनन माफिया, आतंकियों को समर्थन किया ।
अमरावती हत्याकांड: एनआईए ने महाराष्ट्र में कई जगहों पर ली तलाशी
सलमान खान के वकील को मिली जान से मारने की धमकी
रामविलास की सियासी विरासत पर कब्जे को लेकर चाचा, भतीजा में मची है होड़
Daily Horoscope