इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को अपना 72वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रामगोपाल के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। ऐसे में सूबे के सबसे बड़े सियासी परिवार में आई दूरियां खत्म होते हुए नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने शहर के एक होटल में अपने बड़े भाई व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का जन्मदिन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर दोनों भाई रामगोपाल यादव व शिवपाल यादव ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर एक लंबे समय से आपस में चले आ रहे मनमुटाव को भी दूर किया।
जन्मदिन मनाकर शिवपाल-रामगोपाल ने आज यह संदेश दे दिया अब हम सब एक है। शिवपाल ने रामगोपाल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया। शिवपाल ने अपने बड़े भाई रामगोपाल यादव को जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर शिवपाल ने कहा कि देश में आजकल अघोषित एमरजेंसी का माहौल है। उन्होंने कहा कि सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर है।
--आईएएनएस
रेसलर्स ने कहा, हम अपने मेडल गंगा में बहा देंगे, इंडिया गेट पर भूख हड़ताल करेंगे
अगर हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी - अशोक गहलोत
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
Daily Horoscope