इटावा।थाना जसवंतनगर क्षेत्र के भैसान गाँव में उस समय हडकंप मच गया। जब तडके
सुबह 06 बजे मामूली बात को लेकर दो किसान परिवार में झगडा हो गया और एक
किसान ने दूसरे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद किसान
अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गयी और हत्या करने वाला किसान अपने बेटों के
साथ फरार हो गया | ग्रामीणों
ने बताया कि सुबह किसान अखिलेश अपने खेतों में काम कर रहा था। अखिलेश और
सौरभ के खेत अगल बगल में थे। दोनों के खेतों के बीच वाली मेड पर अखिलेश ने
खेत की घास काटकर मेड पर रख दी। जिससे सौरभ और गौरव दोनों भाई उससे झगडा
करने लगे झगडा इतना बढ़ गया कि दूसरा किसान सौरभ घर से रायफल उठा लाया और
अखिलेश के सिर में गोली मार दी। जिससे अखिलेश की खेतों पर मौके पर ही मौत हो
गयी। अखिलेश की मौत हो जाने के बाद दोनों भाई सौरभ गौरव और अपने पिता
के साथ भाग गये | घटना
की सूचना मिलने पर सीओ जसवंतनगर और एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया | सीओ
जसवंतनगर ने बताया कि सुबह अखिलेश अपने खेतों में घास काट रहा था। तभी मेड
पर घास रखने को लेकर सौरभ और गौरव से इसका झगड़ा हो गया और सौरभ ने अखिलेश
को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है | ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाँव
में रहने वाले ग्रामीण अरुण ने बताया कि सुबह खेत में घास काटकर मेड पर
राख देने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जिसको लेकर सौरभ और गौरव ने अपने
पिता के साथ मिलकर अखिलेश को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी | मृतक
किसान अखिलेश के भतीजे ने बताया की कल शाम को घास मेड के ऊपर रखने को लेकर
अखिलेश का झगड़ा दर्शन से हो गया था। फिर दर्शन ने अपने लड़के जो कि नोएडा
में रहते है। उन्हें बुला लिया और आज सुबह फिर 6:30 बजे झगडा हो गया तो
दर्शन और उसके लड़के सौरभ और गौरव ने असलाह लेकर आये और अखिलेश को गोली मार
दी जिससे उसकी मौत हो गई |
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope