इटावा । उत्तर प्रदेश में एक
'गायक' धर्मेंद्र पांडे ने हिंदुओं से 'हिंदू राष्ट्र' के लिए हथियार
उठाने के लिए तैयार रहने को कहा है।
जागरण में प्रस्तुति देने के दौरान धर्मेद्र पांडे ने कुछ समय पहले
सिद्धार्थ नगर में कहा था कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हथियार उठाने
का आह्वान करें तो हिंदुओं को जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्हें एक वायरल वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि, अपने घरों पर
झंडा फहराने, थाली पीटने और दीये जलाने को कह कर प्रधानमंत्री ने आपकी
परीक्षा ली है। आप सभी अपने घरों में धारदार दरांती रखें और बहनें अपने
चिमटे को तेज करें। आपको इसकी आवश्यकता तब पड़ सकती है जब मोदी जी हिंदू
राष्ट्र का आह्वान करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र पांडे अपने सभी जागरण प्रस्तुतियों में इसी तरह के भड़काऊ भाषण देते रहे हैं।
हैरान
करने वाली बात यह है कि उस कार्यक्रम में यूपी के पूर्व शिक्षा मंत्री
सतीश द्विवेदी भी मौजूद थे, जहां धर्मेंद्र ने यह विवादित भाषण दिया था।
उन्होंने भाषण तब दिया, जब भाजपा नेता मंच पर बैठे थे।
इस बीच,
सिद्धार्थ नगर पुलिस ने कहा कि उनके भाषण का संज्ञान लिया जाएगा। हम वीडियो
की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला, रेलवे ने गठित की 2 सदस्यीय जांच टीम
विफलता का स्मारक कहलाएगा 2025 का "कागजी भव्य दिव्य कुंभ : अखिलेश यादव
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल
Daily Horoscope