लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत चालू वित्तवर्ष में जनपद इटावा के विकास खंड ताखा की 10 ग्रामीण पाइप पेयजल योजना, जिसकी कुल लागत 1458.130 लाख रुपये है, के सापेक्ष अवशेष धनराशि 874.880 लाख रुपये मंजूर किए हैं। ग्राम्य विकास विभाग के हवाले से जारी शासनादेश के मुताबिक, स्वीकृत धनराशि कार्यदायी संस्था उप्र जल निगम को अवमुक्त की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विकास खंड ताखा में जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनमें बकौली, ककरई, अधीनी, बनी हर्दू, अमथारी, शेखपुर पछार, अधारपुरा, राथारी सरावा, डींग तथा बडकन स्नेहपुर ग्रामीण पेयजल योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के लिए प्रथम किस्त के रूप में 583.250 लाख रुपये पूर्व में जारी हो चुके हैं। इसके उपभोग के बाद 874.880 लाख रुपये की अवशेष धनराशि जारी की जा रही है।
--आईएएनएस
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
कर्नाटक में पाठ्यपुस्तक विवाद बढ़ा, शिक्षा मंत्री बोले - संशोधन की प्रक्रिया शुरू है
ईडी के समन पर अभिषेक बनर्जी बोले, 'मैं किसी का गुलाम नहीं'
Daily Horoscope