इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा में
शनिवार डीसीएम पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई। घटना में 43 लोग गंभीर रूप
से घायल हैं।
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि आगरा निवासी वीरेंद्र सिंह बघेल
बेटे के जन्म की खुशी में मन्नत पूरी होने पर वह परिवार व रिश्तेदारों के
साथ लखना स्थित कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए शनिवार को 60 से 70
लोगों को लेकर डीसीएम से निकले थे। इटावा में चकरनगर रोड पर उदी चौराहे से
लगभग 10 किमी की दूरी पर डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 25 फीट गहरी
खाई में गिर गया। इस हादसे में 12 की मौत हो गयी और 43 घायल हैं। घायलों का
इलाज अस्पताल में चल रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों की
आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी
संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक
सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों
के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की मदद की घोषणा करने के साथ ही जिला
प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है।
--आईएएनएस
PM मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार, वैश्विक नेतृत्व के साथ भारत की नियमित बातचीत इतनी महत्वपूर्ण क्यों है?
महाराष्ट्र संकट: कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग
आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता : जेपी नड्डा
Daily Horoscope