एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के जलेसर-सिकंदराराऊ मार्ग पर पटना पक्षी विहार के पास स्थित बंबा पर बहन की शादी के लिए सामान लेकर अपने गांव मोखर जा रहे मोटरसाइकिल सवार 21 वर्षीय मुकेश को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद डाला। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाध्यक्ष जलेसर ने बताया कि थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम समोखर निवासी फतेह सिंह की बेटी ज्योति की आज (शनिवार) को शादी है। अपनी बहन की शादी का सामान लेने के लिए उसका भाई मुकेश (21) शुक्रवार रात मोटरसाईकिल से बाजार गया था।
उन्होंने कहा कि देर रात वह सामान लेकर घर वापस आ रहा था। रास्ते में जैसे ही वह जलेसर-सिकंदराराऊ मार्ग पर पटना पक्षी विहार के पास स्थित बंबे के पास पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर फरार ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
(आईएएनएस)
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope