एटा। जिले की काली नदी पर जारी अवैध खनन के दौरान गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रेत निकालने वाले दो पक्षों के बीच जारी विवाद के दौरान एक पक्ष के दो सगे भाई चपेट में आ गए। गोलीबारी के दौरान दौनो युवकों को गोली लगी हैं, जिन्हें इलाज के लिए थाना जसरथपुर पुलिस ने अलीगंज सीएचसी पर भर्ती करवाया। बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक शविवार सुबह करीब 7.30 बजे जसरथपुर थाना क्षेत्र के बढ़ापुर गांव में एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की गई है। घटना में गांव के ही एक पक्ष के उदयपाल सिंह के बेटे विजय और रंदीप के गोली लग गई, जिससे दौनों घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा के लिए रैफर किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले में थाना जसरथपुर के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि अवैध असलाहों से विपिन उर्फ सेठ और विश्वनाथ उर्फ बीपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली की घटना को अंजाम दिया था, डोना पक्ष जेसीबी से मिट्टी का कार्य करते हैं इसके बाद आज यह सुबह 8:00 बजे विवाद हुआ है जांच जारी है थाना स्तर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। मामले में अलीगंज क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर ने बताया जेसीबी से मिट्टी को लेकर यह विवाद हुआ है जिसमें यह घटना हुई है पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती करवाया है मामले पर जांच जारी है।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope