एटा। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के एटा( Etah) जिले के असरौली गांव (Asrauli village) में एक जहरीले सांप (snake) ने एक शराबी को कांट दिया। शराबी युवक को गुस्सा आ गया । उस युवक ने सांप को पकड़ा और दांतों से उसके तीन टुकड़े कर दिए। फिर सांप को एक थैले में रखकर अस्पताल लेेकर पहुंच गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक शख्स शराब के नशे में घर से बाहर निकला तो उसे जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने से उस शख्स को गुस्सा आ गया। उसने सांप को पकड़ा और उसे चबा डाला। इसी दौरानउसके परिजन भी उसके पास पहुंच गए।
क्लोनिंग के जरिये चीन ने बनाई सुपर काऊ, प्रति दिन देगी 140 लीटर दूध!
भीलवाड़ा नगर पालिका ने आवारा सूअरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस से मांगी मदद
बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुत्ता 'टॉमी' ने दिया ऑनलाइन आवेदन!
Daily Horoscope