• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तालाबों को अवैध कब्जे के मुक्त कराएंगे: योगी

Free ponds from illegal occupation said yogi - Deoria News in Hindi

देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां रविवार को कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पहले ताल और पोखरे पानी के स्रोत होते थे, लेकिन इस समय पोखरों पर अवैध ढंग से कब्जे कर लिए गए हैं। अब इन पोखरों को अवैध कब्जा से मुक्त कराना होगा। सरकार इसके लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि आम जनता को भी तालाब-पोखरों को मुक्त कराने एवं पारंपरिक जलस्रोतों को दुरुस्त करने के अभियान से जुड़ना होगा।

योगी अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन देवरिया के सलेमपुर के बापू इंटर कालेज के मैदान में आयोजित दिव्यांग कैंप के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने यूपी के नौ लाख दिव्यांगों को मिल रही पेंशन की राशि को 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि दिव्यांगों की मदद के लिए एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार सभी जरूरी उपाय करेगी।

इस मौके पर उन्होंने 1032 दिव्यांगजनों कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि किसानों का विकास, कानून का राज स्थापित करना और औद्योगिक संरचना को मजबूत करने के लिए सरकार काम कर रही है, नतीजे भी दिख रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सरकार तहसील व थाना दिवस की सार्थकता को साकार किया जाएगा। अब यह महज औपचारिक आयोजन नहीं होंगे। तहसील दिवस को इतना सशक्त बनाएंगे कि एक ही छत के नीचे सभी समस्याओं का समाधान हो सके। यहां पर मिलने वाले हर प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई होगी। थाना तथा तहसील दिवस की मॉनीटरिंग अब जिलाधिकारी तथा एसएसपी करेंगे। अब इन दोनों दिवस को मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाड़ी व आशा कार्यकता की समस्याओं का 120 दिन में समाधान होगा। उन्होंने कहा कि 15 जून तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगी। हर जिला मुख्यालय को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 20 घंटे बिजली मिलेगी। जनता भी बिजली चोरी रोकने में सहयोग करे।

-आईएएनएस

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Free ponds from illegal occupation said yogi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: free ponds, illegal, occupation, yogi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, deoria news, deoria news in hindi, real time deoria city news, real time news, deoria news khas khabar, deoria news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved