देवरिया। देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लेखपाल और कानूगो ने गरीबों के आशियानों को उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, दबंगों की अवैध बिल्डिंग पर प्रशासन का बुलडोजर नहीं चलता, जबकि सरकारी भूमि पर उनका कब्जा जबरन किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीणों का कहना है कि बगल के सिसवा गांव में भी कोर्ट के आदेश के बावजूद दबंगों का कब्जा नहीं हटाया जा सका। खास बात यह है कि लेखपाल और कानूगो इन कब्जेदारों से मोटी रकम लेकर अपनी जेबें भर रहे हैं, जबकि कोर्ट का आदेश पांच महीने पहले दिया गया था। अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण दबंगों का कब्जा अब भी कायम है।
सवाल यह उठता है कि पूरे प्रदेश में गरीबों के आशियाने उजाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती, लेकिन दबंगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? ग्रामीणों का यह सवाल अधिकारियों से है कि आखिर गरीबों के हक में काम करने के बजाय उनका साथ क्यों नहीं दिया जा रहा है।
दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है, इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे - पीएम नरेंद्र मोदी
दिल्ली चुनाव 2025 : केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों को मिली हार, जानें VIP सीटों पर किसे मिली जीत
दिल्ली चुनाव : पूर्वांचली दबदबे वाली सीटों पर 'झाड़ू' साफ, 'कमल' खिला
Daily Horoscope