चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के बरगढ़ में रविवार सुबह सडक़ किनारे खड़े ट्रक से मारुति वैन की जबरदस्त टक्कर में वैन में सवार पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि रविवार सुबह बरगढ़ मोड़ पर मारुति वैन की भिड़ंत सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक से हुई। हादसे में वैन सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वैन चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी ने अनुसार, वैन से मिले मोबाइल फोन के जरिए उनके परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि सभी लोग झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे के निवासी हैं और गंगा स्नान करने इलाहाबाद जा रहे थे। सभी घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए इलाहाबाद रेफर किया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम संभव हो सकेगा।
--आईएएनएस
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
खड़गे ने मोदी पर साध निशाना, कहा - मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope