चित्रकूट । प्रदेश में चित्रकूट जिले की पुलिस ने अदालत के आदेश पर शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली कर्वी के निरीक्षक अनिल सिंह ने रविवार को बताया, "घटना 15 जून की है। 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने उसके कमरे में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। चीख-पुकार सुनकर लड़की की मां कमरे में गई तो पिता जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया।"
उन्होंने बताया, "मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ने सीआरपीसी की धारा-156 (3) के तहत शनिवार को पिता के खिलाफ बेटी से दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और आरोपी पिता की तलाश में छापेमारी की जा रही है।"
--आईएएनएस
गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया, CRPF ने एयर ट्रांजिट की अनुमति नहीं मांगी, जानें
पुलवामा आतंकी हमले पर रॉ के पूर्व प्रमुख ने कहा, कहीं न कहीं सुरक्षा में चूक
पुलवामा आतंकवादी घटना के बाद घबराई पाक सरकार, दे रही है ये जवाब, देखें
Daily Horoscope