बुलंदशहर। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के जोलीगढ़ गांव में सात साल की बच्ची का शव उसके घर में मिला है। बच्ची की मां किसी काम से बाहर गई थी और वापस लौटने पर उसने पाया कि उसकी बेटी की सोमवार शाम गला रेतकर किसी ने हत्या कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला शबनम ने अपनी शिकायत में हत्या के आरोप में अपने पूर्व पति और उसके रिश्तेदारों समेत सात लोगों को नामजद किया है।
उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसके ससुराल वाले उसे उस घर से बेदखल करना चाहते थे जिसमें वह रह रही थी।
इस जोड़े की शादी 2010 में हुई थी। शबनम को उनके पति ने 2014 में तीन तलाक दिया था।
उसने तलाक के खिलाफ 7 मई 2018 को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। तब से शबनम अपने पूर्व पति के घर बेटी के साथ रह रही है।
एसपी (सिटी) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope