बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के प्याऊ पुलिस चौकी के पास बुधवार सुबह रोडवेज बस और पुलिस जीप की टक्कर में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ठंडी प्याऊ पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा राजेंद्र सिंह अपने सहयोगी रफीक के साथ गश्त कर वापस जीप से चौकी लौट रहे थे। रास्ते में एनएच 91 पर अलीगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीसीआर गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में पीसीआर आगे चल रहे डंपर में जा घुसी जबकि बस खड्डे में चली गई। हादसे में दरोगा राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जीप चालक विकास और रफीक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान रफीक की मौत हो गई। विकास का इलाज चल रहा हैं। रोडवेज बस चालक हादसा होते ही मौके से फरार हो गया। नगर कोतवाल धनंजय मिश्र ने पुष्टि करते हुए बताया कि तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीसीआर को टक्कर मारी है, जिसमें एचसीपी राजेंद्र और हमराह रफीक की मौत हो गई हैं। जबकि सिपाही विकास का इलाज चल रहा है। बस चालक की तलाश की जा रही है।
भाजपा ने भ्रष्टाचार को लेकर 'कांग्रेस फाइल्स' लॉन्च की, यहां पढ़ें
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope