बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में शुक्रवार की सुबह कांवड़ लेकर लौट रहे 6 कांवड़ियों को रोडवेज बस ने रौंद दिया। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 कांवड़िया घायल हो गए। जिन कांवडियों की मौत हुई है, वह मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, जनपद बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एनएच 91 के मामन गांव के पास सड़क के दोनों तरफ कांवरिये चल रहे थे कि तभी बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर 6 कांवड़ियों को रोडवेज बस ने रौंद दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों से मिलने बुलंदशहर डीएम, एसएसपी, और एसपी सिटी भी जिला अस्पताल पहुंचे।
--आईएएनएस
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
कांग्रेस के राजनीतिक मामलों के समूह में राहुल के साथ जी-23 के आजाद और आनंद शर्मा को मिली जगह
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : गुरुवार को मुस्लिम याचिकाकर्ताओं पर सुनवाई करेगी कोर्ट
Daily Horoscope