• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहलगाम हमला : बुलंदशहर आईं चार पाकिस्तानी महिलाएं लौटीं अपने मुल्क

Pahalgam attack: Four Pakistani women who came to Bulandshahr returned to their country - Bulandshahr News in Hindi

बुलंदशहर । पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया। इसके बाद देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर आईं चार पाकिस्तानी महिलाओं को भी वाघा-अटारी सीमा से उनके देश रवाना किया गया। यह कार्रवाई भारत सरकार के निर्देशों के तहत की गई, जिसमें लंबी अवधि और राजनयिक वीजा को छोड़कर अन्य सभी वीजा धारकों को वापस भेजने का आदेश दिया गया था। बुलंदशहर पुलिस ने इस निर्देश का पालन करते हुए चारों महिलाओं को सुरक्षित रूप से वाघा-अटारी सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था की।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके तहत पर्यटक वीजा पर भारत आई चार पाकिस्तानी महिलाओं को वापस उनके देश भेजा जा रहा है। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, केवल लंबी अवधि या राजनयिक वीजा वाले लोगों को छोड़कर, बाकी सभी वीजा धारकों को पाकिस्तान वापस जाना होगा। इस क्रम में इन महिलाओं को वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते रवाना किया गया है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीसीएस बैठक में जो निर्णय लिया उसका हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले ने देश में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है, जिसके बाद सरकार ने विदेशी नागरिकों, खासकर पर्यटक वीजा पर आए लोगों की स्थिति की समीक्षा शुरू की। बुलंदशहर में मौजूद इन चार महिलाओं की पहचान और उनके वीजा की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए। महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि उनकी यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित हो।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pahalgam attack: Four Pakistani women who came to Bulandshahr returned to their country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pahalgam attack, pakistani women, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bulandshahr news, bulandshahr news in hindi, real time bulandshahr city news, real time news, bulandshahr news khas khabar, bulandshahr news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved