बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा देहात क्षेत्र के पास स्थित एनएच 34 पर खलासिया चुहरपुर के निकट एक बड़े पैमाने पर अवैध वाहन कटान की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह फैक्ट्री कोतवाली खुर्जा देहात से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीओ खुर्जा, भास्कर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने कई चोरी की गाड़ियों को अवैध तरीके से काटते हुए पकड़ा। गाड़ियों का कटान स्क्रैप की अनुमति के नाम पर किया जा रहा था, जबकि अधिकांश गाड़ियों पर पूर्व में चालान भरे गए थे और कई पर चालान नहीं था।
फैक्ट्री मालिक पर जीएसटी चोरी का भी आरोप है। मौके पर भारी पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया, और दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस अवैध गतिविधि में गैर जनपदों और राज्यों से चोरी की गई गाड़ियों को काटा जा रहा था, जो एक संगठित अपराध की ओर इशारा करता है।
अब यह सवाल उठ रहा है कि इस अवैध कटान में कितनी बड़ी मिलीभगत शामिल है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope