बदायूं। जिले के जिला महिला अस्पताल में स्थित सीएनएसयू (SNCU) वार्ड में दो दिन पहले हुई तीन नवजातों की मौत के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एडी हेल्थ बरेली की टीम ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया और सीएमएस को तत्काल सुधार के निर्देश जारी किए।
निरीक्षण में सामने आईं व्यवस्थागत खामियां ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडी हेल्थ डॉक्टर सुषमा ने वार्ड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पाया कि सी पाइप की आपूर्ति समय से नहीं हो पाई, जिसकी वजह से कुछ जरूरी जीवनरक्षक उपकरणों की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई थी। डॉक्टर सुषमा ने स्पष्ट किया कि जिस कंपनी को आपूर्ति का जिम्मा सौंपा गया था, उसने समय पर सामान नहीं भेजा, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
“सीएमएस को निर्देशित किया गया है कि पाइप सप्लाई की जिम्मेदार कंपनी को लिखित रूप में नोटिस भेजा जाए और तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं,” — डॉ. सुषमा, एडी हेल्थ बरेली
कोरोना की संभावित लहर को लेकर भी की गई समीक्षा
निरीक्षण के दौरान डॉक्टर सुषमा ने सीएमओ और सीएमएस से कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी या चौथी लहर के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने अस्पताल की ऑक्सीजन व्यवस्था, वेंटिलेटर स्टेटस, बेड की संख्या और बच्चों के इलाज हेतु तैयारियों का भी जायजा लिया।
सीएमएस को दिए गए सख्त निर्देश
निरीक्षण के उपरांत एडी हेल्थ ने सीएमएस को निर्देशित किया कि SNCU वार्ड में भर्ती सभी बच्चों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। अगर कहीं कोई संसाधन या स्टाफ की कमी है, तो उसे तत्काल शासन स्तर पर रिपोर्ट किया जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोहराई न जाएं।
“बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। देखभाल में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,” — डॉ. सुषमा, एडी हेल्थ
जनता में आक्रोश, जवाबदेही की मांग
इस घटना के बाद आम नागरिकों और परिजनों में गहरा रोष देखा जा रहा है। उनका कहना है कि अगर समय से इलाज और उपकरण मुहैया कराए जाते, तो शायद बच्चों की जान बचाई जा सकती थी। कई सामाजिक संगठनों ने इस मामले में जवाबदेही तय करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता के आधार पर मिली नौकरी : अमित शाह
केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा : यवतमाल के जायसवाल परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एकनाथ शिंदे ने जताया दुख
Daily Horoscope