बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाई के निकट एक बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई , जिसमें बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। शेरकोट के गांव नूरपुर छीपरी के रहने वाले अरजद अंसारी व उसका सगा भाई अरहान अंसारी बाइक पर सवार होकर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे नहटौर से अपने मामा सदाकत अहमद के गांव बिलाई जा रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव बिलाई के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजनौर से नहटौर की ओर जा रहे एक ट्रक से जा टकराई। जिसमें बाइक सवार अरजद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई अरहान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख ग्रामीणो की भीड़ एकत्र हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक आक्रोशित भीड़ को अपनी ओर आता देख ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणो ने हादसे सूचना पूलिस को दी सूचना पुलिस मौके पहुची। पुलिस द्वारा एंबुलेंस 108 को सूचना दी। हल्दौर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस
भाजपा ने त्रिपुरा उपचुनाव में तीन सीटें जीतीं, मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बारदोली सीट जीती
द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के साथ, भाजपा को पूरे भारत में जनजातीय वोट हासिल करने की उम्मीद
यूपी के आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है- पीएम मोदी
Daily Horoscope