बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर
जिले नगीना इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से मोबाइल फोन चुराते हुए
पकड़े गए एक नाबालिग चोर को दुकानदार ने उसका जबरन सिर मुंडवा दिया। इस
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को पुलिस हरकत
में आई।
पुलिस ने कहा, "शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आया,
जिसमें दो लोग एक नाबालिग बच्चे को जबरन सिर मुंडवाते हुए नजर आए। पूछताछ
के दौरान पता चला कि लाल सराय कस्बा के स्थानीय निवासी दानिश और मोनिस ने
उसे कथित तौर पर मोबाइल फोन को चोरी करते हुए पकड़ा था। उसके बाद दोनों ने
उसका जबरन सिर मुंडवा दिया गया।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी की पहचान दानिश (26)और मोनिस
(27) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 67 आईटी एक्ट 75
किशोर न्याय (बच्चो की देखभाव व संरक्षण) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
थाना
प्रभारी (एसएचओ) नगीना प्रिंस शर्मा ने कहा कि नाबालिग बच्चे की मां की
शिकायत पर जबरन सिर मुंडवाने के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपी दुकानदार व
नाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
--आईएएनएस
राजस्थान की रानीति: केसी वेणुगोपाल का दावा गहलोत-पायलट मिलकर लड़ेंगे चुनाव, लेकिन सचिन के जवाब से होगा फैसला
लड़की की चाकू से गोदकर हत्या: पिता बोले, आरोपी को हो फांसी की सजा
इमरान का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में जोड़ा गया, अब नहीं जा पाएंगे विदेश
Daily Horoscope