बिजनौर। बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र में स्थित जल मिशन के तहत निर्माणाधीन सरकारी टंकी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पंप हाउस के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की कीमती सामग्री चोरी कर ली। चोरी गए सामान में हैंड कटर, जनरेटर, केबल जैसी वस्तुएं शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
इस घटना का पता तब चला जब सुबह काम पर पहुंचे लेबर और ठेकेदार ने ताले टूटे देखे और सामान की कमी महसूस की। इसके बाद ठेकेदार ने पुलिस को सूचना दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चोरों ने छोड़ी एक अहम निशानी: चोरी के बाद घटनास्थल पर एक वाहन की नंबर प्लेट मिली है, जिसे पुलिस और ठेकेदार संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस अब इस नंबर प्लेट को जांच में शामिल कर रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।
कानून-व्यवस्था पर सवाल: इस चोरी के बाद सरकारी प्रोजेक्ट पर हुई लाखों की चोरी ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक महत्वपूर्ण सरकारी परियोजना में हुई इस चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाए हैं।
पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है, और चोरी के आरोपी जल्द पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री जयशंकर ने किया
सैफ अली खान के हमलावर तक कैसे पहुंची पुलिस?, जानिए कौन है जितेंद्र पांडे जिसने दिए अहम सुराग
आरजी कर हत्या-बलात्कार केस : भाजपा नेताओं ने दोषी की सजा पर उठाए सवाल, कहा- ममता सरकार ने सच को दबाया
Daily Horoscope