बिजनौर । उत्तर
प्रदेश के बिजनौर जिले के बड़ापुर इलाके में शादी के महज 10 दिन बाद 19
वर्षीय युवती और 22 वर्षीय युवक ने जहर खा लिया।
बताया जा रहा है कि युवती की मौत हो चुकी है, वहीं युवक को जसपुर के एक
निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना भोगपुर गांव की है। नीलम कौर और बिंदर सिंह की लव मैरिज हुई थी। दोनों एक ही गांव के हैं।
नीलम के पिता जरनैल सिंह ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है।
सिंह
ने आरोप लगाया, "मेरी बेटी के पड़ोसियों ने मुझे घटना के बारे में सूचित
किया। जब हम उसके ससुराल गए, तो हमने देखा कि मेरी बेटी का शव खाट पर पड़ा
हुआ है।"
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा, "पुलिस ने
पति बिंदर सिंह सहित मृतक के ससुराल वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए,
304 बी और दहेज रोकथाम अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। बिंदर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा
है।"
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई कि
किसी विवाद को लेकर महिला ने आत्महत्या कर ली और उसके पति ने भी बाद में
जहर खा लिया।
--आईएएनएस
भारत ने कीवी टीम को 168 रन से हराया, सीरीज 2-1 से अपने नाम की
बजट में वित्तमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए बजट की 10 प्रमुख बातें..खबर सहित तस्वीरें
गांव-गरीब, किसान, और मध्यम वर्ग के साथ ही सभी के सपनों को पूरा करने वाला है बजट-मोदी
Daily Horoscope