बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक 22 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है जब युवती और उसका दोस्त इरशाद अहमद पुरैनी स्थित मजार पर चादर चढ़ाने गए थे। वापसी के दौरान नगीना थाना क्षेत्र में आरिफ व अफसार हुसैन नाम के दो लोगों ने बाइक रुकवाई और उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान युवक बुरी तरह से घायल हो गया। इसी दौरान युवती को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर धारा 376डी, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इजहार व मोनिस को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है, जबकि फरार उमेर की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है।
--आईएएनएस
राष्ट्रपति द्रौपदी और पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' समाधि पर की पुष्पांजलि, पूर्व पीएम को किया नमन
कांग्रेस ने 28 अगस्त की रैली से पहले बुलाई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई
Daily Horoscope