बिजनौर | उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक दिन से लापता 10 वर्षीय नाबालिग लड़के के शव को बरामद किया है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने बिजनौर जिले के चांदपुर थाना इलाके के जाफरपुर कोट गांव में मंगलवार शाम को गन्ने के खेत में नाबालिग लड़के का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान वरुण (10) के रूप में की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक जब ग्रामीण खेतों में काम कर घर वापसी लौट रहे थे, तभी गन्ने के खेत में नाबालिग लड़के के शव दिखाई दिया, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक के परिजनों के मुताबिक, बच्चा सोमवार की शाम करीब 4 बजे घर के बाहर से खेलते समय कहीं गायब हो गया था। जिसके बाद से वो लापता था।
परिजनों के द्वारा खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर इसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी।
बिजनौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज ने बताया कि गर्दन पर दबाव के निशान हैं, ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि नाबालिग लड़के की गर्दन दबा कर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।(आईएएनएस)
जेपीसी की मांग को लेकर विपक्षी दलों का प्रदर्शन
ममता ने लगाया मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप, 29-30 मार्च को देगी धरना
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope