बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू झगड़े की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद व्यक्ति ने खुद भी जहर खा लिया।
जानकारी के अनुसार, व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जहर खाने से बेहोश हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है कि बिजनौर में मोहल्ला रांगडान निवासी निजामुद्दीन की 16 साल पहले इसराना नाम की महिला से शादी हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय से मुकदमेबाजी चल रही थी। निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी को बातचीत करने और मुकदमेबाजी खत्म करने के लिए बुलाया था। दोनों के बीच बातचीत के दौरान बात बढ़ गई।
इसी दौरान उसने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। निजामुद्दीन की मां के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़कर पुलिस को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि निजामुद्दीन को भी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने घटना के संबंध में बताया, “यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बुल्ला के चौराहे की है। यहां रहने वाले निजामुद्दीन की शादी 16 साल पहले हुई थी। पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसकी अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी। उसने 1 जनवरी को अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया था। जिससे उस पर केस चल रहा था। इसी सिलसिले में निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी को यह कहकर यहां बुलाया था कि उसका बयान दर्ज होना है। उसके बाद उसने रात में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। खुद भी कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की जांच की जा रही है।"
--आईएएनएस
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope