बिजनौर। बिजनौर जनपद के थाना किरतपुर क्षेत्र के मोतीचूर ऑटो स्टैंड के पास दबंगों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट की यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ दबंग युवक को नीचे गिराकर लात-घूसों से लगातार पीट रहे हैं। युवक खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दबंग उस पर लगातार हमला कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है और लोग पुलिस से ऐसे दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि मारपीट का कारण क्या था और पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है।
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
अहमदाबाद प्लेन क्रैश : कितने शवों के डीएनए टेस्ट मैच हुए?
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope