भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की पुलिस ने निकाय चुनाव में नशेड़ी वोटरों को लुभाने के लिए जिले में लाई गई गांजे की खेप को बरामद किया है। 386 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 4 करोड़ 50 लाख बताई गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि उड़ीसा से ट्रक में लोड कबाड़ के नीचे इसे लाया गया, जिसकी साजिश पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गुरप्रीत सिंह, जसराना गोबिंद नगर भतेगढ़ और जोरा सिंह, पिंड बीजा लुधियाना पंजाब शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार इसे गोपीगंज-मिजार्पुर मार्ग पर जगन्नाथपुर स्थित एक पेट्रोल पम्प के करीब से पकड़ा गया। जिस ट्रक का उपयोग इसकी ढुलाई में किया जाता हैं जांच में उसका नंबर फर्जी मिला है। पकड़े गए लोग दस साल से इस मादक करोबार में लगे थे। एसपी ने इसके लिए ज्ञानपुर सीओ रामकरन की अगुवाई में टीम गठित किया था। जिसमें कोतवाल गोपीगंज ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस के अनुसार कुल 14 बोरियों में 386 किलोग्राम से अधिक का गांजा भरा गया था। इसे उड़ीसा के जंगूर नामक स्थान से माल लाकर गोपीगंज में किसी राजेश सिंह को देते थे, अभी उसका नाम पता नहीं चल सका है। पुलिस ने ट्रक पर लगा नंबर 584518 भी फर्जी पाया है।
रस्ते में मोबाइल से सम्पर्क कर माल सेल करते थे। निकाय चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए अब प्रत्याशी गांजा का भी प्रयोग कर रहे हैं। जिस पर पुलिस परेशान है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार की डोर-टू-डोर डिलीवरी राशन योजना पर लगाई रोक
सीबीआई के रडार पर कार्ति चिदंबरम की जोर बाग संपत्ति, सीए को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
पंजाब को लेकर भाजपा का बड़ा प्लान- सुनील जाखड़ के आने से मिलेगी मदद
Daily Horoscope