भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के एक सरकारी अस्पताल के अंदर बने आवास में दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली प्रभारी सत्य नारायण मिश्रा ने बताया कि नया बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दो मिडवाइफ में से एक मिडवाइफ के पति ने बच्ची से कथित रूप से बलात्कार किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि घटना दो दिन पहले हुई। उस समय नर्स ड्यूटी पर गई हुई थी। तभी उसी के साथ काम करने वाली दूसरी नर्स के पति योगेश यादव ने घर में घुस कर नर्स की दस साल की बेटी से बलात्कार किया और बच्ची को इतना डरा-धमका दिया की वह सहम गई। दो दिन से गुमसुम बच्ची को देख उसकी मां ने पूछा तो उसने रोते हुए पूरी बात बताई।
प्रभारी कोतवाल ने बताया कि गुरुवार को मामला दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने सरकारी आवास पर दबिश दी गई पर आरोपी योगेश यादव फरार हो गया। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजने के साथ ही योगेश की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया दोनों महिला नर्स आजमगढ़ जिले की रहने वाली है और एक साथ ही काम करती हैं।
साइबराबाद पुलिस ने नकली बीज बेचने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया
दिल्ली में नाबालिग युवक को गोली मारी, पुलिस ने शुरू की जांच
गुजरात : ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 20 को पकड़ा
Daily Horoscope