बस्ती। बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गांव की रहने वाली एक युवती ने गांव के युवक हैदर उर्फ इकबाल पर गंभीर छेड़खानी और मारपीट के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि पिछले 6 महीनों से युवक उसे लगातार परेशान कर रहा है, और प्रशासन से शिकायत के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़िता और उसकी मां न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने उच्चाधिकारियों को बताया कि आरोपी हैदर उर्फ इकबाल लगातार छेड़खानी कर रहा है, जिसके चलते पीड़िता का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। जब पीड़िता के घर वाले आरोपी के घर शिकायत करने गए, तो उल्टा उन्हें ही पीटा गया।
पीड़िता का आरोप है कि हाल ही में जब वह शौच के लिए गन्ने के खेत में गई थी, तो आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला। जब पीड़िता ने यह आपबीती अपने परिवार को सुनाई, तो परिवार ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की, लेकिन वहां उन्हें मारपीट का सामना करना पड़ा।
इस मामले में सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत की जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope