बस्ती। बस्ती में छठ पर्व और मूर्ति विसर्जन के सुचारू आयोजन को लेकर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर के एस प्रताप ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पर्व के दौरान शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर पुलिस महानिदेशक ने जोर देकर कहा कि छठ पर्व के आयोजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष निगरानी
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बॉर्डर पर जॉइंट पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है और ऑपरेशन कवच जैसे अभियानों को अनवरत रूप से जारी रखा जा रहा है, ताकि बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
सुरक्षा प्रबंध अनवरत जारी रहेंगे
उन्होंने यह भी बताया कि छठ पर्व और मूर्ति विसर्जन को लेकर सुरक्षा प्रबंध आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेंगे। इन सभी उपायों का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा और शांति का माहौल बनाए रखना है, जिससे सभी श्रद्धालु बिना किसी बाधा के पर्व का आनंद उठा सकें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope