बस्ती। हिंदू संगठनों द्वारा राहुल गांधी का पुतला जलाने से नाराज कांग्रेसियों ने आज शास्त्री चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने राहुल गांधी का हिंदू संगठनों द्वारा पुतला जलाने का विरोध करते हुए घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने की मांग की। इसके साथ ही हाथरस में हुई घटना का विरोध जताते हुए उन्होंने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा तथा भोले बाबा के ऊपर कारवाई की मांग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बस्ती जनपद के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि विगत दिनों संसद में हमारे नेता राहुल गांधी ने भाजपा के नकली हिन्दुत्व का पर्दाफाश करते हुए भ्रष्टाचार तथा नीट यूजी 2024 की परीक्षाओं में अनियमितताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर भाजपा को बेनकाब कर दिया। इससे तिलमिलाए भाजपा कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो गए।
उन्होंने वाराणसी में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पुश्तैनी घर के सामने पुलिस की मौजूदगी और सरक्षण में राहुल गांधी की फोटो जलाने की कोशिश की। बस्ती शहर में भी विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा हमारे नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका गया।
चूंकि हम कांग्रेसजन हिंसक गतिविधियों में विश्वास नहीं करते, इसलिए हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं दे रहे हैं। लेकिन, यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक और हिंसक है। हम कांग्रेसजन इसकी घोर निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope