बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज (Nawabganj ) में एक निर्माणाधीन घर की छत गिर जाने से 17 मजदूर दब गए हैं।खबरों के अनुसार, बरेली के नवाबगंज में एक निर्माणाधीन घर की छत गिरने से मलबे में 17 मजदूर दबे गए हैं। घटना नवाबगंज के क्योलड़िया हुई है। मौके पर राहत और बचाव की टीम पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से 10 मजदूरों को बाहर निकाला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना नवाबगंज के क्योलड़िया का है, जहां लियाकत अली के मकान में काम चल रहा था तभी अचानक मकान की छत गिर गई, जिसमें 17 मजदूर दब गए। इसमें 10 मजदूर सुरक्षित रूप से निकाले गए हैं, जबकि सात की हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
होटल मालिकों ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों को 31 तक कमरे खाली करने को कहा
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope