• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टैक्स न देने वाले कर रहे हैं जीएसटी का विरोध- धर्मपाल

those not pay Tax are opposing GST said Dharampal singh in bareiily - Bareilly News in Hindi

बरेली। बरेली पहुंचे सिचाई मंत्री धर्म पाल सिंह ने जीएसटी की तारीफ करते हुए कहा कि 70 साल बनाम 3 साल, उन्होंने कहा जो काम 70 सालों में नहीं हुए वो 3 सालों में हुए। सबसे पहला काम नोटबन्दी का किया और अब कर सुधारों में दूसरा परिवर्तन है । एक देश एक कर , जनसंघ का एक नारा था देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान को लेकर ये परिवर्तन हुआ है।
उन्होंने कहा जीएसटी का विरोध 3 तरह के लोग कर रहे हैं। वो वो लोग है जो जनता से तो टैक्स वसूल लेते है लेकिन सरकार को नहीं देते, नबंर दो पर वो है जो चाहे जीएसटी कितनी ही बढ़िया हो उन्हें राजनैतिक तौर पर विरोध ही करना है, नम्बर तीन पर वो लोग है जो इसके समर्थन भी आ जायेंगे कुछ दिनों बाद जो इसकी टेक्निकल एंगल को नहीं समझ पाए है।


बिजनोर में हुई दरोगा की हत्या पर सिंचाई मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने नदियों का खनन करके दोहन कर लिया अतिक्रमण करके नदियों का स्वरूप ही बिगाड़ दिया। योगी सरकार ने खनन नीति में परिवर्तन किया है और निश्चित तौर पर जो खनन माफिया है इनकों कानून हाथ में नहीं लेने देगी। दरोगा की हत्या घोर निंदनीय है इस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रामगंगा बैराज पर सिचांई मंत्री ने गोलमोल जबाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि 2 महीने में हम कितना कर लेंगे। वहीं जांच की बात पर कहा कि हमने अधिकारियों से कहा है कि दिसम्बर तक बैराज का काम पूरा कर लें। आपको बता दें कि 600 करोड़ रुपये रामगंगा परियोजना का बजट रखा गया था लेकिन अब उसका बजट बढ़ाकर 2200 करोड़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रामगंगा बैराज उनके हिंट पॉइंट पर है।

भारत सरकार की चार लंबित परियोजनाओं के बारे में बताते हुए सिचाई मंत्री ने कहा कि नम्बर एक बाढ़ सागर परियोजना जिस पर 80 प्रतिशत काम हो गया है। दूसरा अर्जुन सहायक परियोजना और तीसरा सरयू परियोजना, चौथी मध्य गंगा परियोजना। उन्होंने कहा कि मध्य गंगा परियोजना से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जो पूर्व की सरकार थी वो किसानों के हित में काम नही करती थी और इसी कारण गोमती रिवर फ्रंट में सीबीआई जांच के आदेश योगी जी ने दिए है। और अब सिंचाई में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है।


उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए सरकार की योजना के बारे में बताया कि इस बार बाढ़ से कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि योगी जी ने 40 जिलों के डीएम को बुलाकर बाढ़ से निपटने के लिए कहा है । उन्होंने कहा कि अभी से बाढ़ चौकियां बना लें, शेल्टर होम बना लें, अभी से मिट्टी का तेल और खाधान वितरण सामग्री का इंतजाम कर लें। इस बार बाढ़ अभिशाप नहीं वरदान होगी और बाढ़ का पानी सिंचाई के लिए उपयोग होगा। इस बार बाढ़ से न जनहानि होगी न धनहानि।

वहीं बरेली में जब से योगी सरकार बनी है 2 डीएम के ट्रांसफर हो चुके है। डीएम जब तक जिले को कुछ समझ पाता है उसका ट्रॉसफर कर दिया जाता है। इस पर सिचाई मंत्री ने कहा कि अभी सितम्बर तक अधिकारियों के ट्रॉसफर होंगे क्योंकि अधिकारी अभी पिछली सरकार की मानसिकता के है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-those not pay Tax are opposing GST said Dharampal singh in bareiily
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: those not pay tax, are opposing gst, dharampal singh, bareiily, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bareilly news, bareilly news in hindi, real time bareilly city news, real time news, bareilly news khas khabar, bareilly news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved