• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने किया योग, दैनिक जीवन में अपनाने पर दिया जोर

Maulana Mufti Shahabuddin Razvi Barelvi did yoga, emphasized on adopting it in daily life - Bareilly News in Hindi

बरेली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ग्रांड मुफ्ती हाउस दरगाह आला हजरत पर मदरसे के छात्रों के साथ योगाभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह मानसिक शांति में भी सहायक है।
दरगाह आला हजरत पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में दर्जनों मदरसा छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। योग सत्र की शुरुआत प्राणायाम और सूर्य नमस्कार से हुई, जिसके बाद विभिन्न आसनों का अभ्यास किया गया।
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन ने स्वयं योग आसनों का प्रदर्शन कर छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है, जो शरीर, मन और आत्मा को संतुलित करता है। इसे हर रोज करना चाहिए, क्योंकि इससे न केवल शरीर सेहतमंद रहता है, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है।”
मौलाना ने योग को धार्मिक सीमाओं से परे बताते हुए कहा कि यह सभी समुदायों के लिए समान रूप से लाभकारी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि योग का अभ्यास किसी भी धर्म या मजहब के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी विधा है, जो मानवता को जोड़ती है।
उन्होंने सरकार और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में भी योग के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रयास करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसके लाभ उठा सकें।
वहीं, बरेली में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। बरेली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में योगी सरकार के राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, स्थानीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मेयर उमेश गौतम, विधायकों, डीएम अविनाश सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अभिषेक सिंह समेत तमाम लोगों ने हिस्सा लिया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maulana Mufti Shahabuddin Razvi Barelvi did yoga, emphasized on adopting it in daily life
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maulana mufti, shahabuddin razvi, barelvi, yoga, emphasized, adopting, daily life, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bareilly news, bareilly news in hindi, real time bareilly city news, real time news, bareilly news khas khabar, bareilly news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved