• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धार्मिक कार्यों में सरकारी पैसा लगाना हिन्दू तुष्टीकरण है- मौलाना तौकीर रजा

Investing government money in religious works is Hindu appeasement Maulana Tauqeer Raza - Bareilly News in Hindi

बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का जो पैसा है वो मंदिर और धार्मिक कार्यों में लगाया जा रहा है। यह हिन्दू तुष्टीकरण है, इसका हमें विरोध करना चाहिए।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा, ''सरकारी पैसा तमाम धार्मिक कार्यों पर खर्च किया जा रहा है, ये अन्याय है। हिंदुओं को भी इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। जिन हिंदुओं को आस्था है वो मंदिरों को अपने पैसे से चलाना चाहते हैं। राम मंदिर के लिए कितना बड़ा चंदा हुआ वो सारा पैसा कहां गया ? बाकी सब सरकारी पैसे से आप ने काम किया।''

''लोगों की आस्था के पैसे को आप लोग खा गए। आपने सरकारी पैसा खर्च कर मंदिर बनवाया। सरकारी योजनाओं का जो पैसा है वो मंदिर और धार्मिक कार्यों में लगाया जा रहा है। यह हिन्दू तुष्टीकरण है, इसका हमें विरोध करना चाहिए। हिंदू समाज को भी इसका विरोध करना चाहिए। देश की अखंडता और एकता को बर्बाद किया जा रहा है।''

मस्जिद और मदरसा को फंड दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी में मदरसा बंद क्यों कर दिया गया ? मदरसों को जो अनुदान जाता था वो बंद कर दिया गया। सरकार कहती है कि हमने अवैध मदरसों को बंद किया है। मैं कहता हूं कि अवैध मदरसा नहीं, बल्कि सरकार है। अगर मदरसा में कहीं आतंकवाद की खबर मिलेगी तो हम खुद उस पर ताला बंद करने का काम करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, ''हमारे यहां सिर्फ धर्म पढ़ाया जाता है। अल्लाह रसूल की बात बताई जाती है। अच्छाई और सच्चाई की बात बताई जाती है। आपको अच्छाई और सच्चाई से बैर है। बेईमानी और और झूठ से आपको लगाव है। इसलिए आप अच्छाई और सच्चाई वाली जगहों पर पाबंदी लगा देते हैं। सरकार मदरसों में विज्ञान जैसे विषय पढ़ाने की बात करती है। मैं कहना चाहता हूं कि अगर सरकार मदरसों पर तालाबंदी करेगी तो फिर वहां ज्ञान-विज्ञान की बात कहां से होगी ?''

उन्होंने कहा, खराब बातें बहुत तेजी से फैलती हैं। किसी ने अपराध किया, वो ज्वाइंट फैमिली में रहता है। जिस मोहल्ले में वो रहता है, उस मोहल्ले ने तो अपराध नहीं किया। जिस घर में वो रहता है, उस घर ने तो कोई अपराध नहीं किया। उस घर में जो लोग रहते हैं, उन्होंने तो कोई अपराध नहीं किया। उस एक अपराधी की वजह से उस पूरे घर पर बुलडोजर चला देना, यह अन्याय है।

आगे कहा, बुलडोजर देश को तोड़ने का काम कर रहा है। बुलडोजर देश की संपत्ति को तोड़ने का काम कर रहा है। यह देश को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है। उसने अदालतों का काम अपने हाथों में लिया हुआ है। पुलिस का काम बुलडोजर चलाना नहीं है। पुलिस का काम यह है कि जो अपराधी हैं, उसे पकड़िए और कोर्ट में पेश करिए। यह कोर्ट तय करेगा कि उसके साथ क्या किया जाना चाहिए।

--आईएएनएस

एसएम/एसकेपी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Investing government money in religious works is Hindu appeasement Maulana Tauqeer Raza
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: investing government, money in religious, works, hindu appeasement, maulana tauqeer raza, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bareilly news, bareilly news in hindi, real time bareilly city news, real time news, bareilly news khas khabar, bareilly news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved