बरेली। थाना फरीदपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पकड़े गए अभियुक्त न सिर्फ बरेली, बल्कि आसपास के जिलों में भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में सुहैल पुत्र वली उल्ला, इमरान पुत्र अशरफ — दोनों निवासी मोहल्ला भूरे खाँ गौटिया, थाना फरीदपुर तथा अयान पुत्र आले हसन निवासी नई बस्ती, थाना बिनावर बदायूं शामिल हैं। इन तीनों को रेशम बाग अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि वे शातिर तरीके से बाइकों की चोरी कर उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर, चेसिस व इंजन नम्बर बदल देते थे। इसके बाद इन बाइकों को अलग-अलग लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते थे ताकि किसी को संदेह न हो। गिरोह का तीसरा सदस्य अयान पेशे से बाइक मैकेनिक है, जो चोरी की मोटरसाइकिलों के पार्ट्स भी बदलकर उन्हें दूसरे वाहनों में फिट कर आर्थिक लाभ कमाता था। इस काम में तीनों की बराबर की हिस्सेदारी होती थी और आपस में रकम बांट लेते थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी मोटरसाइकिलों के इंजन और चेचिस नंबर को भी मिटाकर फर्जी नम्बर डालते थे, जिससे वाहनों की असली पहचान छुप जाती थी और खरीदारों को धोखा देना आसान हो जाता था।
गिरफ्तारी के बाद सख्त कार्रवाई
फरीदपुर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। बरामद सभी छह मोटरसाइकिलों की जांच की जा रही है, ताकि उनके असली मालिकों का पता लगाया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और कहा है कि ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ब्राजील में पीएम मोदी ने उरुग्वे और बोलीविया के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
बिहार के गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
Daily Horoscope