बरेली। जनपद के मीरगंज स्थित सिंधौली गांव में एक हिस्ट्रीशीटर के घर से एक महिला का शव संदूक मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, महिला के परिजनों ने महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला घर से बेटी की शादी के लिए शॉपिंग करने बाजार गई थी और जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसी बीच एक अज्ञात नंबर से पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर के घर संदूक में एक महिला का शव रखा है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश दी और जब संदूक की तलाशी ली तो उसमें महिला का शव मिला। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि जिस महिला की हत्या हुई है उसके घर में 1 जून को उसकी बेटी की शादी थी और शादी से महज 10 दिन पहले ही उसके घर में मातम छा गया बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि महिला के पति ने जो तहरीर दी है, उसके अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
--आईएएनएस
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope