• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बांग्लादेश के हालात के पीछे अमेरिका और पाकिस्तान का हाथ : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

America and Pakistan are behind the situation in Bangladesh: Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi - Bareilly News in Hindi

बरेली । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालातों को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने इसके पीछे पाकिस्तान और अमेरिका का हाथ बताया।
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, “बंगलादेश के ताजा हालात बेहद नाजुक हैं। वहां तख्तापलट हो चुका है और हमें इस बात का अफसोस है।”

उन्होंने बांग्लादेश के हालातों का जिक्र करते हुए कहा, “इस तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान और अमेरिका का हाथ है। उन्होंने बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा को ताकत दी। और उनके माध्यम से वहां तख्तापलट कराया।”

शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शेख हसीना को सुन्नी-सूफी विचारधारा पर चलने वाली नेता बताया। उन्होंने कहा, “शेख हसीना ने सुन्नी सूफी विचारधारा पर चलकर बांग्लादेश का कायाकल्प किया। उन्होंने भारत सरकार के साथ मिलकर बांग्लादेश को तरक्की की ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी ये कामयाबी कट्टरपंथी विचारधारा को खल रही थी। इसलिए शेख हसीना ने कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की और जमात-ए-इस्लामी नाम के संगठन पर प्रतिबंध लगाया।”

शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पाकिस्तान और अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा, “वहां के कुछ लोगों ने बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों को ताकत दी। इसके बाद वहां शेख हसीना के खिलाफ उग्र आंदोलन हुआ, जिसने चुनी हुई सरकार को गिरा दिया। ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर हमारी हमदर्दी बांग्लादेश के लोगों के साथ है।”

बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना सोमवार को भारत पहुंचीं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में अपनी रात बिताई। शेख हसीना की सुरक्षा के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो को लगाया गया है।

शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद पीएम मोदी के आवास पर भी एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इससे पहले एनएसए अजीत डोभाल ने शेख हसीना से हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में मुलाकात की थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-America and Pakistan are behind the situation in Bangladesh: Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maulana shahabuddin razvi barelvi, bangladesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bareilly news, bareilly news in hindi, real time bareilly city news, real time news, bareilly news khas khabar, bareilly news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved