बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपनी 6 साल की भतीजी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में युवक छोट्टन (21) ने शराब के नशे में अपनी छह साल की भतीजी के साथ सोमवार को दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह पूछने पर कि डीआईजी के आदेश से पूर्व मुकदमा न दर्ज करने पर शहर कोतवाल के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है, उन्होंने कहा कि इससे पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है, इस पर अंतिम निर्णय वही लेंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope