बांदा| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की महिला अस्पताल में प्रसव कराने आई एक गर्भवती महिला की बुधवार सुबह हुई मौत के बाद रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर उसके परिजनों ने हंगामा किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका और नर्सो को अस्पताल के कमरे में खुद को बंद कर जान बचानी पड़ी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नगर पुलिस उपाधीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया, "जिला महिला चिकित्सालय में बेंदा जलालपुर की गर्भवती महिला रेखा सिंह (27) को प्रसव के लिए उसके परिजनों ने सोमवार की शाम भर्ती कराया था, बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद उसके परिजन भड़क गए और अस्पताल कर्मियों पर रिश्वत मांगने व इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर करीब तीन घंटों तक हंगामा किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका और नर्सो को खुद को अस्पताल के कमरे में बंद करना पड़ा।"
उन्होंने बताया कि "हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल कर्मियों को कमरे से सुरक्षित बाहर निकाला।"
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष कुमार ने बताया, "मंगलवार को प्रसव के तीन केस थे। जिनमें एक की हालत ज्यादा खराब थी, जिसकी बुधवार सुबह मौत हो गई। अधीक्षिका द्वारा रिश्वत लेने या मांगने की शिकायत की जांच कराई जा रही है।"
-- आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope