बांदा। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के पाठा के जंगल में आतंक का पर्याय रहे छह लाख रुपये के इनामी डकैत बबुली कोल को कथित तौर पर 'ठिकाने' लगाने का दावा करने वाले डकैत सोहन कोल के बाद अब मंगलवार को उसके साथी संजय कोल ने भी मध्य प्रदेश पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। मारकुंडी के जंगल से सोमवार शाम गिरफ्तार किए गए एक लाख रुपये के इनामी डकैत व बबुली गैंग के शॉर्प शूटर संजय कोल ने पुलिस अभिरक्षा में अदालत जाते समय मंगलवार को मीडिया से कहा, "मध्य प्रदेश पुलिस पगला गई है और झूठ बोल रही है। कौन मानेगा कि छह लाख रुपये का इनामी डकैत एकनाली बारह बोर की बंदूक के बल पर बदमाशी करता था।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने बबुली कोल को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद उसके पास से एकनाली बारह बोर की बन्दूक और उसके कमर में बंधी इसी बोर के कारतूस बेल्ट की बरामदगी दिखाई है। जबकि बबुली कोल के पास कथित तौर पर अत्याधुनिक हथियार थे, जिसके बल पर ही वह पाठा के जंगल में आतंक का पर्याय बना हुआ था, और उसपर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मप्र पुलिस ने बबुली कोल और उसके डेढ़ लाख रुपये के इनामी साले लवलेश को 15 सितंबर को धारकुंडी के जंगल में मार गिराने का दावा किया था। लेकिन मप्र पुलिस के इस दावे पर लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं। आत्याधुनिक हथियारों के साथ चित्रकूट पुलिस के हाथ लगे डकैत सोहन कोल ने दावा किया है कि उसने अपने साथी संजय कोल और लाली उर्फ लाले कोल के साथ मिलकर बबुली और लवलेश का खात्मा किया है। (आईएएनएस)
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope