फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में शुक्रवार सुबह जमीन के बंटवारे को लेकर भाभी ने अपने पति के साथ मिलकर मारपीट करने के बाद देवर पर तेजाब डाल दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पीआरवी डायल 100 ने झुलसे युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोपालपुर गांव निवासी रामऔतार के तीन पुत्र कंधईलाल, दुर्गेश कुमार व मुकेश कुमार हैं। बताते हैं कि पिछले काफी समय से दुर्गेश व मुकेश के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह दुर्गेश अपने घर के सामने टीन छा रहा था। इसी बीच उसकी भाभी ऊषा देवी उसका पति मुकेश, पुत्र गोपी व पुत्री लवली वहां आ गए और टीन छाने के लिए मना करने लगे।
इसी बीच दोनों भाईयों के बीच कहासुनी हो गई जिस पर मुकेश उसकी पत्नी व पुत्र-पुत्री उसके साथ मारपीट करने लगे, तभी बीच बचाव करने के लिए बड़ा भाई कंधई वहां पहुंच गया व दोनों को समझा ही रहा था कि तभी दुर्गेश की भाभी ऊषा देवी ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
बड़े भाई ने इसकी सूचना पीआरवी डायल 100 को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे दुर्गेश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
--आईएएनएस
नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
'जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे' : साक्षी मलिक
शीर्ष पहलवानों का धरना : जंतर-मंतर पर पसरा सन्नाटा, पुलिस बोली- फिर से इकट्ठा नहीं होने देंगे
Daily Horoscope