बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला परिषद कृषि महाविद्यालय की पांच छात्राओं ने कॉलेज के प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों पर यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि 'कॉलेज की कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रधानाचार्य के डर से कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं।'
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा, "मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं। एक लड़की मेरे पास एक शिक्षक की शिकायत लेकर आई थी, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।"
नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने गुरुवार को बताया, "एक छात्रा की शिकायत पर प्रिंसिपल और दो शिक्षकों के खिलाफ पर छेड़खानी की शिकायत दर्ज की गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने बताया, "चार अन्य छात्राओं ने मौखिक तौर पर शारीरिक शोषण और दुष्कर्म होने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, वह जांच और बयान में साफ हो जाएगा। फिलहाल अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जांच चल रही है।" (आईएएनएस)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope