बांदा। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के भवानी गांव से कथित तौर पर अगवा किए गए दूल्हे के मामले में तमंचा वाली प्रेमिका ने मौदहा पुलिस के समक्ष कल कहा कि उसका प्रेमी गन के भय से नहीं, बल्कि मन से उसके साथ जनवासे से आया था और उन दोनों ने उसी रात एक मंदिर में शादी भी रचा ली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांदा। पुलिस के सहयोग से हमीरपुर जिले की मौदहा पुलिस ने बुधवार की शाम शहर के एक मुहल्ले से तमंचे वाली प्रेमिका को उसकी एक सहेली और एक पुरुष दोस्त के साथ गिरफ्तार करने के बाद दूल्हे को भी सकुशल बरामद किया था। कथित प्रेमिका और दूल्हा अशोक यादव को आमने-सामने बैठा कर मौदहा पुलिस पूछताछ करती रही। उसने पुलिस को बताया कि ‘अशोक और उसके बीच पिछले आठ साल से संबंध है, अशोक की गैर मर्जी के भारती के साथ उसकी शादी की जा रही थी।’ इस बीच दूल्हा बार-बार बेहोश होने का नाटक करता रहा।
फिलहाल, पुलिस ने तमंचे वाली प्रेमिका और उसके पुरुष दोस्त राहुल के खिलाफ अपहरण करने का अभियोग भी दूल्हे के पिता की तहरीह पर दर्ज किया है।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope