बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवक ने अपनी शादी के दूसरे ही दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने शनिवार को यहां बताया, ‘‘बांदा जिले की बबेरू कोतवाली के पतवन गांव में शुक्रवार रात अपनी शादी के दूसरे ही दिन विकास (28) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी गुरुवार (21 फरवरी) को हुई थी।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।’’
उन्होंने परिजनों के हवाले से कहा, ‘‘शुक्रवार रात वह खाना खाने के बाद अलग कमरे में सोने चला गया था, वहीं फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके हैं। उसके घर में शनिवार सुबह देवी पूजन (बधाई) की तैयारी चल रही थी, इसी बीच परिजनों को आत्महत्या की सूचना मिली।’’
एएसपी ने बताया, ‘‘फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।’’(आईएएनएस)
IPL ओपनिंग सेरेमनी : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अरिजीत सिंह की मैजीकल परफोर्मेंस पर झूमे सवा लाख दर्शक, परी बनकर उतरीं तमन्ना
भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे सामाजिक समरसता का मंत्र
यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत
Daily Horoscope